नागालैंड में कोरोना के 17 नए मामले दर्ज किए गए

नागालैंड में कोरोना के 17 नए मामले दर्ज किए गए

कोहिमा। नागालैंड में बुधवार को कोरोना के 17 नए पाज़िटिव मामले दर्ज किए गए और अब राज्य में कुल पाज़िटिव मामलों की संख्या बढ़कर11,954 हो गई है।राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री पांगन्यू फोम ने अपने नियमित टवीट में बताया कि इन 17 नए मामलों में से 15 दीमापुर और एक एक मामला कोहिमा

कोहिमा। नागालैंड में बुधवार को कोरोना के 17 नए पाज़िटिव मामले दर्ज किए गए और अब राज्य में कुल पाज़िटिव मामलों की संख्या बढ़कर11,954 हो गई है।
राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री पांगन्यू फोम ने अपने नियमित टवीट में बताया कि इन 17 नए मामलों में से 15 दीमापुर और एक एक मामला कोहिमा तथा लोंगलेंग का है। इसके अलावा आज 22 पाज़िटिव रोगी कोरोना मुक्त हो गए हैं और इनमें से 19 मरीज दीमापुर के तथा तीन मरीज कोहिमा के हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में अब कुल पाज़िटिव मामलों की संख्या11954 है और कोरोना से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या11603 है तथा सक्रिय मामले अब 137 रह गए हैं।

वार्ता

Recent News

Follow Us