
पीएम मोदी और शाह ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी
नयी दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने मंगलवार को अपने टि्वट संदेश में कहा , “ देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। जय हिंद!” गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपने संदेश में कहा , “ गणतंत्र दिवस’
नयी दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।
पीएम मोदी ने मंगलवार को अपने टि्वट संदेश में कहा , “ देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। जय हिंद!”
गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपने संदेश में कहा , “ गणतंत्र दिवस’ भारत की बहुरंगी विविधता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। मैं उन सभी महान विभूतियों का स्मरण करता हूँ, जिनके संघर्ष से 1950 में आज के दिन हमारा संविधान लागू हुआ और साथ ही उन सभी वीरों को नमन करता हूँ जिन्होंने अपने शौर्य से भारतीय गणतंत्र की रक्षा की है।”
ये भी पढ़ें- कोरोना से लड़ाई अभी बाकी है — मोदी
समूचा राष्ट्र आज 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है और भारत मां की उन महान हस्तियों को याद कर रहा है जिन्होंने देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया है। साथ ही उन शूर वीरों को नमन कर रहा है जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान दिया और देश की सीमाओं तथा उसकी एकता व अखंडता को अक्षुण रखा।
इन्पुट- यूनीवार्ता
Recent News
Related Posts
