
सात राज्यों में कोरोना मामलों में सबसे अधिक कमी
नयी दिल्ली। देश के सात राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के सक्रिय मामले सबसे कम हुए जबकि केवल दो राज्यों में बढ़ोतरी हुई है। महाराष्ट्र में 690 , कर्नाटक में 569 , छत्तीसगढ़ में 330 , गुजरात में 251 , बिहार में 241 , राजस्थान में 215 और
नयी दिल्ली। देश के सात राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के सक्रिय मामले सबसे कम हुए जबकि केवल दो राज्यों में बढ़ोतरी हुई है।
महाराष्ट्र में 690 , कर्नाटक में 569 , छत्तीसगढ़ में 330 , गुजरात में 251 , बिहार में 241 , राजस्थान में 215 और तेलंगाना में 212 सक्रिय मामले कम हुए जबकि केरल में 626 तथा लक्षद्वीप में दो सक्रिय मामले बढ़े।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 14,256 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ छह लाख 39 हजार से अधिक हो गयी है। इसी दौरान
ये भी पढ़ें- दिल्ली में सात महीने बाद 500 से कम नये मामले
17,130 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ तीन लाख 838 हो गयी। सक्रिय मामले 3026 कम होकर 1,85,662 रह गये हैं । इसी अवधि में 152 मरीजों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकड़ा एक लाख 53 हजार 184 हो गया है।
इन्पुट- यूनीवार्ता
Recent News
Related Posts
