
कोरोना: करीब साढ़े तीन लाख लोगों को लगा कोरोना का टीका
नयी दिल्ली। देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान करीब साढ़े तीन लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया गया। इस तरह गत सात दिनों में कुल 13,90,592 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि कोविड-19 के खिलाफ जारी राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत पिछले
नयी दिल्ली। देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान करीब साढ़े तीन लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया गया। इस तरह गत सात दिनों में कुल 13,90,592 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि कोविड-19 के खिलाफ जारी राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटे के दौरान 6,241 टीकाकरण केंद्रों पर पर देशभर में 3,47,058 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।
ये भी पढ़ें- जर्मनी: 101 वर्ष की बुजुर्ग महिला को लगा कोरोना का पहला टीका
दमन दीव में अब तक सबसे कम 94 लोगों को यह टीका लगा है। सबसे अधिक कर्नाटक में 1,84,699 लाभार्थियों को टीका लगाया गया है।
इन्पुट – यूनीवार्ता