पीएम मोदी ने जलगांव हादसे में श्रमिकों की मौत पर जताया शोक

पीएम मोदी ने जलगांव हादसे में श्रमिकों की मौत पर जताया शोक

नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के जलगांव जिले में सड़क दुर्घटना में 15 श्रमिकों की मौत पर सोमवार को शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, “महाराष्ट्र के जलगांव में दिल दहलाने वाला ट्रक हादसा हुआ है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ

नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के जलगांव जिले में सड़क दुर्घटना में 15 श्रमिकों की मौत पर सोमवार को शोक व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, “महाराष्ट्र के जलगांव में दिल दहलाने वाला ट्रक हादसा हुआ है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।”

गौरतलब है कि रविवार रात महाराष्ट्र के जलगांव जिले के किनगांव के समीप एक ट्रक के पलटने से उसमें सवार कम से कम 15 श्रमिकों की मौत हो गई। मृतकों में सात पुरुष, छह महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- सड़क दुर्घटना : एक ही परिवार के तीन लोगो की हुई मौत

सभी मृतक जलगांव जिले के अभोदा, करहला और रावेर के रहने वाले हैं। दुर्घटना में पांच श्रमिक गंभीर रूप से घायल हुये हैं जिनका इलाज एक ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है।

इन्पुट- यूनीवार्ता

Recent News

Follow Us