
चीन के साथ समझौता देश की अखंडता से खिलवाड़: कांग्रेस
नई दिल्ली- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने आरोप लगाया है कि सीमा पर शांति के लिए जो सहमति बनी है उससे देश की ज़मीन चीन के कब्जे में गयी है और इससे हमारे लिए खतरा बढ़ गया है। ए.के. एंटनी ने रविवार को यह पार्टी मुख्यालय में विशेष संवादाता
नई दिल्ली- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने आरोप लगाया है कि सीमा पर शांति के लिए जो सहमति बनी है उससे देश की ज़मीन चीन के कब्जे में गयी है और इससे हमारे लिए खतरा बढ़ गया है।
ए.के. एंटनी ने रविवार को यह पार्टी मुख्यालय में विशेष संवादाता सम्मेलन में कहा कि समझौते में भारत की सीमा चीन को दी गयी है और देश की सुरक्षा के लिए इससे बड़ा कोई खतरा नहीं हो सकता है।
चीन के साथ हुए इस समझौते को लेकर उन्होंने सरकार से कहा कि उसने सेना के शौर्य और पराक्रम को कम करके आंका है। पूरा देश शांति चाहता है लेकिन देश की सरजमीं चीन को सौंपने की कीमत पर शांति स्थापित नही की जा सकती।
ये भी पढ़ें- भारत की चीन को दाे टूक: लद्दाख के मामले में हस्तक्षेप का कोई अधिकार नहीं
कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार ने गलवान घाटी और पैंगोंग झील इलाके के अंदर अपनी सरजमीं को चीन को सौंप कर राष्ट्रीय सुरक्षा और भूभागीय अखंडता से खिलवाड़ किया है इसलिए सरकार को बतान चाहिये कि उसने उस गलवान वेली से जहाँ हमारे सैनिको ने सरजमीं की सुरक्षा के लिए शहादत दी वहाँ पर पेट्रोलिंग प्वाइंट 14 से पीछे अपनी सेना को क्यों हटाया गया है। सरकार यह भी बताए कि भारतीय सीमा में बफर जोन क्यों बनाया है।
इन्पुट- यूनीवार्ता
Recent News
Related Posts
