राज्यसभा की कार्यवाही आठ मार्च तक स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही आठ मार्च तक स्थगित

नयी दिल्ली। संसद के बजट सत्र के पहले चरण की समाप्ति पर आज राज्यसभा की कार्यवाही आठ मार्च तक स्थगित कर दी गयी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शुक्रवार को राज्यसभा में वित्त वर्ष 2021-22 के बजट पर हुई चर्चा का जवाब दिये जाने के बाद सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदन की कार्यवाही आठ

नयी दिल्ली। संसद के बजट सत्र के पहले चरण की समाप्ति पर आज राज्यसभा की कार्यवाही आठ मार्च तक स्थगित कर दी गयी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शुक्रवार को राज्यसभा में वित्त वर्ष 2021-22 के बजट पर हुई चर्चा का जवाब दिये जाने के बाद सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदन की कार्यवाही आठ मार्च तक स्थगित कर दी।

बजट सत्र का पहला चरण 29 जनवरी को राष्ट्रपति के दोनाें सदनों में अभिभाषण के साथ शुरू हुआ था। दूसरा चरण आठ मार्च से आठ अप्रैल तक चलेगा।

Also Read वंदे भारत का कमाल, महज 3.5 घंटे में कानपुर से दिल्ली पहुॅचेगी ट्रेन

ये भी पढ़ें- राज्यसभा सभापति ने सदन संचालन में सभी दलों से की सहयोग देने की अपील

वेंकैया नायडू ने कहा कि इस दौरान 11 बैठकें हुई और राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के साथ साथ आम बजट पर भी चर्चा हुई। सदन ने इस दौरान तीन महत्वपूर्ण विधेयक भी पारित किये।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद सहित चार सदस्यों को उनका कार्यकाल पूरा होने पर विदायी भी दी गयी।

इन्पुट- यूनीवार्ता

Recent News

Follow Us