
तीन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बढ़े कोरोना के सक्रिय मामले
नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान केवल राजस्थान, कर्नाटक और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 9,110 मामले सामने आये जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ आठ लाख
नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान केवल राजस्थान, कर्नाटक और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 9,110 मामले सामने आये जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ आठ लाख 47 हजार से अधिक हो गया।
इसी दौरान 14,016 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ पांच लाख 48 हजार 521 हो गयी है। वहीं सक्रिय मामले 4,984 घटकर 1,43,625 रह गये।
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ और गोवा में बढ़े कोरोना के एक्टिव केस
इस अवधि में 78 मरीजों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 55 हजार 158 हो गया।
इन्पुट- यूनीवार्ता
Recent News
Related Posts
