
डीटीसी ने 300 एसी लो-फ्लोर इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए बोली को मंजूरी दी
नई दिल्ली– दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने 300 एसी लो-फ्लोर इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए बोलियों को सोमवार को मंजूरी दे दी। दिल्ली परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की अध्यक्षता में यहां डीटीसी बोर्ड की बैठक में यह मंजूरी दी गयी । इससे पहले डीटीसी ने दिसंबर 2020 में 300 लो-फ्लोर 12 मीटर फुल इलेक्ट्रिक
नई दिल्ली– दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने 300 एसी लो-फ्लोर इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए बोलियों को सोमवार को मंजूरी दे दी।
दिल्ली परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की अध्यक्षता में यहां डीटीसी बोर्ड की बैठक में यह मंजूरी दी गयी ।
इससे पहले डीटीसी ने दिसंबर 2020 में 300 लो-फ्लोर 12 मीटर फुल इलेक्ट्रिक वातानुकूलित बसों की खरीद के लिए खुली निविदा जारी की थी लेकिन विभिन्न कारणों से ये निविदाएं रद्द कर दी गयी। कैबिनेट की मंजूरी के बाद ये 300 इलेक्ट्रिक बसें अक्टूबर 2021 में आनी शुरू होंगी और फरवरी 2022 तक पूरा इंडक्शन पूरा हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- गडकरी ने कहा कि अगले पांच साल में वाहन उद्योग का केंद्र बनेगा भारत
नयी लो-फ्लोर बसें रियल-टाइम पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम, सीसीटीवी, पैनिक बटन और जीपीएस जैसी सुविधाओं से लैस होंगी। इसके अलावा यात्री सुरक्षा, विशेषकर महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इन बसों को कश्मीरी गेट के नवनिर्मित कमांड और कंट्रोल सेंटर के साथ एकीकृत किया जाएगा।
डीटीसी ने पहले ही 1000 लो फ्लोर एसी बसों के संबंध में लेटर ऑफ अवार्ड जारी कर दिया है और बसें मई 2021 में आनी शुरू हो जाएंगी और इन बसों का बेड़ा सितंबर 2121 तक पूरा हो जाने की संभावना है। इन 1000 सीएनजी बसों और 300 इलेक्ट्रिक बसों को मिलाकर डीटीसी की बसों का कुल बेड़ा 5060 हो जायेगा।
इन्पुट- यूनीवार्ता
Recent News
Related Posts
