महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामले

महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामले

नई दिल्ली– देश में पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में सर्वाधिक 3,349 सक्रिय मामले बढ़े हैं जबकि कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित केरल में इन मामलों में 485 की गिरावट आयी है। देश के 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से 113 लोगों की

नई दिल्ली– देश में पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में सर्वाधिक 3,349 सक्रिय मामले बढ़े हैं जबकि कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित केरल में इन मामलों में 485 की गिरावट आयी है।

देश के 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से 113 लोगों की मौत हुई है जिनमें से सर्वाधिक 48 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है। वर्तमान में महाराष्ट्र में 68,810 और केरल में 51,679 सक्रिय मामले हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 12,771 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक एक करोड़ सात लाख 63 हजार 451 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं। सक्रिय मामले 3604 बढ़कर 1.59 लाख हो गये हैं। इसी अवधि में 113 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या एक लाख 56 हजार 938 हो गयी है।

Also Read उड़ी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादी मार गिराए

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र, केरल और दिल्ली में कोरोना के 43 प्रतिशत सक्रिय मामले

देश में रिकवरी दर घटकर 97.14 रह गयी है और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.44 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर अभी 1.42 फीसदी है। देश में कोरोना के संक्रमण से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 56 हजार 825 हो गया है।

इन्पुट- यूनीवार्ता

Recent News

Follow Us