पीएम मोदी ने बिहार में हुई सड़क दुर्घटना पर जताया शोक

पीएम मोदी ने बिहार में हुई सड़क दुर्घटना पर जताया शोक

नई दिल्ली– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के कटिहार में हुए सड़क हादसे पर शोक व्यक्त किया है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। पीएम मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “बिहार के कटिहार में हुई एक सड़क दुर्घटना में कुछ लोगों की मृत्यु हो जाने की दुखद जानकारी मिली

नई दिल्ली– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के कटिहार में हुए सड़क हादसे पर शोक व्यक्त किया है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

पीएम मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “बिहार के कटिहार में हुई एक सड़क दुर्घटना में कुछ लोगों की मृत्यु हो जाने की दुखद जानकारी मिली है। मैं उन सभी लोगों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

उल्लेखनीय है कि बिहार में कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह दो वाहनों के बीच हुयी टक्कर में छह लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये।

इन्पुट- यूनीवार्ता

Recent News

Follow Us