राष्ट्रपति कोविंद सीने में दर्द के कारण सेना अस्पताल में भर्ती

राष्ट्रपति कोविंद सीने में दर्द के कारण सेना अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सीने में दर्द के कारण शुक्रवार को यहां सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया। सेना के रिसर्च एवं रेफरल अस्पताल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सीने में जकडन महसूस हुई थी। उनकी नियमित जांच कराई जा रही है और उन्हें चिकित्सकों की रेख देख

नई दिल्ली- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सीने में दर्द के कारण शुक्रवार को यहां सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सेना के रिसर्च एवं रेफरल अस्पताल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सीने में जकडन महसूस हुई थी। उनकी नियमित जांच कराई जा रही है और उन्हें चिकित्सकों की रेख देख में रखा गया है।

ये भी पढ़ें- भारत के लोकतंत्र ने दुनिया के सामने आदर्श स्थापित किया है: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

Also Read वंदे भारत का कमाल, महज 3.5 घंटे में कानपुर से दिल्ली पहुॅचेगी ट्रेन

राष्टपति कोविंद का पीएम मोदी ने भी हालचाल लिया। पीएमओ की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बेटे से बातचीत की है और उनका हालचाल जाना है और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। 

बता दें कि कुछ दिनों पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली थी। राष्ट्रपति ने अपनी पत्नी के साथ खुद अस्पताल जाकर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया था।

इन्पुट- यूनीवार्ता

Recent News

Follow Us