भारतीय लोकतंत्र के लिए दुखद दिनः अरविंद केजरीवाल

भारतीय लोकतंत्र के लिए दुखद दिनः अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली- ‘दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक, 2021’ के राज्यसभा से पास होने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बुधवार को प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय लोकतंत्र के लिए दुखद दिन बताया । अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”यह भारतीय लोकतंत्र के लिए दुखद दिन है और आम आदमी पार्टी (आप) जनशक्ति को वापस

नई दिल्ली- ‘दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक, 2021’ के राज्यसभा से पास होने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बुधवार को प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय लोकतंत्र के लिए दुखद दिन बताया ।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”यह भारतीय लोकतंत्र के लिए दुखद दिन है और आम आदमी पार्टी (आप) जनशक्ति को वापस लाने के लिए संघर्ष करती रहेगी।”

उल्लेखनीय है कि ‘दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक, 2021’ विपक्ष के भारी हंगामे तथा बीजू जनता दल, समाजवादी पार्टी और वाईएसआर कांग्रेस के सांसदों के सदन से बहिर्गमन के बीच बुधवार को राज्यसभा में ध्वनी मत से पारित हो गया। यह विधेयक सोमवार को लोकसभा से पारित हुआ था।

ये भी पढ़ें- किशोर न्याय विधेयक में संशोधन को मंत्रिमंडल की मंजूरी

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ”राज्यसभा ने जीएनसीटीडी संशोधन विधेयक को पारित कर दिया। भारतीय लोकतंत्र के लिए दुखद दिन। हम लोगों को उनकी शक्ति को वापस दिलाने के लिए अपना संघर्ष जारी रखेंगे। जो भी बाधाएं हो, हम अच्छा काम करते रहेंगे। काम न तो रुकेगा और न ही धीमा होगा। ”

इन्पुट- यूनीवार्ता

Recent News

Follow Us