सरकार ने हैंडीक्राफ्ट्स एंड हैंडलूम एक्सपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया को बंद करने की दी मंजूरी

सरकार ने हैंडीक्राफ्ट्स एंड हैंडलूम एक्सपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया को बंद करने की दी मंजूरी

नई दिल्ली- सरकार ने हैंडीक्राफ्ट्स एंड हैंडलूम एक्सपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया को बंद करने की मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिमंडल की हुयी बैठक में वस्त्र मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन हैंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एचएचईसी) को बंद करने की स्वीकृति दे दी गयी।

नई दिल्ली- सरकार ने हैंडीक्राफ्ट्स एंड हैंडलूम एक्सपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया को बंद करने की मंजूरी दे दी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिमंडल की हुयी बैठक में वस्त्र मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन हैंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एचएचईसी) को बंद करने की स्वीकृति दे दी गयी।

कॉरपोरेशन में 59 स्थायी कर्मचारी और छह प्रबंधन प्रशिक्षु हैं। सभी स्थायी कर्मचारियों और प्रबंधन प्रशिक्षुओं को सार्वजनिक उद्यम विभाग द्वारा निर्धारित तौर-तरीकों के अनुसार स्वैच्छिक अवकाश प्राप्ति योजना (वीआरएस) का लाभ उठाने का अवसर दिया जाएगा।

Also Read उड़ी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादी मार गिराए

ये भी पढ़ें- ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन लिमिटेड को सरकार के तरफ से करोड़ों की सौगात

वर्ष 2015-16 से कॉरपोरेशन लगातार घाटे में चल रहा है और अपने संचालन खर्चों को पूरा करने के लिए पर्याप्त आय अर्जित नहीं कर रहा है । इसको पुनर्जीवित करने की संभावना बहुत ही कम थी इसलिए कंपनी को बंद करना आवश्यक हो गया है।

इन्पुट- यूनीवार्ता

Recent News

Follow Us