पीएम मोदी ने श्रीलंकाई राष्ट्रपति से की बात, कई ज्वलंत मुद्दों पर हुई चर्चा
नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के साथ टेलीफोन पर बात की। शनिवार को हुई बातचीत के दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मंचों पर दोनों देशों के बीच सहयोग तथा परस्पर महत्व के अन्य ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने दोनों देशों के
नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के साथ टेलीफोन पर बात की।
शनिवार को हुई बातचीत के दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मंचों पर दोनों देशों के बीच सहयोग तथा परस्पर महत्व के अन्य ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की।
उन्होंने दोनों देशों के अधिकारियों के बीच नियमित संपर्क बनाये रखने तथा कोविड महामारी की चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जतायी।
प्रधानमंत्री ने एक बार फिर दोहराया कि श्रीलंका का भारत की पडोसी प्रथम की नीति में महत्वपूर्ण स्थान है।
इन्पुट- यूनीवार्ता