
केरल के लोगों ने किसान आंदोलन के प्रति व्यक्त की एकजुटता
नई दिल्ली– राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने रविवार को गाजीपुर सीमा पर जाकर किसान आंदोलन के प्रति एकजुटता व्यक्त की । संयुक्त किसान मोर्चा की केरल इकाई ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रहने वाले केरल के लोगों से गाजीपुर आ कर एकजुटता व्यक्त करने की अपील की थी। इस अवसर पर किसान
नई दिल्ली– राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने रविवार को गाजीपुर सीमा पर जाकर किसान आंदोलन के प्रति एकजुटता व्यक्त की ।
संयुक्त किसान मोर्चा की केरल इकाई ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रहने वाले केरल के लोगों से गाजीपुर आ कर एकजुटता व्यक्त करने की अपील की थी। इस अवसर पर किसान नेता राकेश टिकैत और युद्धवीर सिंह भी उपस्थित थे। इन दोनों नेताओं ने केरल के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
केरल के लोग गाजे-बाजे के साथ वहां पहुंचे थे और काफी समय तक आंदोलनकारियों के आकर्षण का केंद्र बिंदु रहे। इस दौरान केरल के किसान नेता भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन में AAP की भी एंट्री, गाजीपुर बॉर्डर जायेंगे सिसोदिया
कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ किसान संगठन पिछले एक सौ दिन से अधिक समय से राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं।
यूनीवार्ता
Recent News
Related Posts
