कोरोना पीड़ित गांव भी अब भगवान भरोसे : राहुल
नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना महामारी के गांवों में फैलने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए रविवार को कहा कि ग्रामीण इलाकों में महामारी से निपटने के इंतज़ाम शहरों से बहुत बदतर है इसलिए अब शहरों की तरह गांव भी भगवान भरोसे हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट किया,“शहरों के
नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना महामारी के गांवों में फैलने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए रविवार को कहा कि ग्रामीण इलाकों में महामारी से निपटने के इंतज़ाम शहरों से बहुत बदतर है इसलिए अब शहरों की तरह गांव भी भगवान भरोसे हैं।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया,“शहरों के बाद, अब गाँव भी परमात्मा पर निर्भर। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर अब गांव में बरपा रही है कहर।”
एक अन्य ट्वीट उन्होंने सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत नए संसद भवन और नए प्रधानमंत्री आवास के निर्माण पर करोड़ों रुपए खर्च करने को लेकर सवाल उठाए और कहा कि इस समय देश की प्राथमिकता ऑक्सीजन के बिना दम तोड़ रहे लोगों तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाकर उन्हें राहत देना है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया,“देश को प्रधानमंत्री आवास नहीं, सांस चाहिए।”
वार्ता