अस्पतालों में निःशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराएगी IFFCO
नयी दिल्ली: इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव (IFFCO) राष्ट्र सेवा में अस्पतालों को निःशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराएगा।इफको के प्रबंध निदेशक यू एस अवस्थी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन की मांग को पूरा करने के लिय उत्तर प्रदेश के आंवला में दूसरा ऑक्सीजन प्लांट लगाने का आदेश दिया गया है। इस प्लांट
नयी दिल्ली: इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव (IFFCO) राष्ट्र सेवा में अस्पतालों को निःशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराएगा।
इफको के प्रबंध निदेशक यू एस अवस्थी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन की मांग को पूरा करने के लिय उत्तर प्रदेश के आंवला में दूसरा ऑक्सीजन प्लांट लगाने का आदेश दिया गया है।
इस प्लांट की उत्पादन क्षमता 130 घन मीटर प्रति घंटा होगी। इसमें 30 मई तक उत्पादन शुरु हो जाने की संभावना है। इफको ने इस कार्य के लिए एक विशेष टीम को लगाया है।
टीबी को खत्म करने की रफ्तार तेज, निःशुल्क होगा इलाज
इफको उत्तर प्रदेश और इसके आसपास के क्षेत्रों में निःशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराएगा।