
दिल्ली में सीएम केजरीवाल ने किया वीकेंड कर्फ़्यू का एलान
नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के बेतहाशा बढ़ते मामलों के बीच आज मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू का एलान कर दिया है | उपराज्यपाल के साथ हुई बैठक के बाद केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू का एलान किया | दिल्ली सरकार के मुताबिक शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक यह कर्फ्यू
नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के बेतहाशा बढ़ते मामलों के बीच आज मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू का एलान कर दिया है | उपराज्यपाल के साथ हुई बैठक के बाद केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू का एलान किया |
दिल्ली सरकार के मुताबिक शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक यह कर्फ्यू जारी रहेगा | हालाँकि इस दौरान ज़रूरी सेवाओं पर किसी प्रकार का कोई असर नहीं पड़ेगा, साथ ही रेल व हवाई यात्रा यात्रा करने वालों को भी छूट दी गई है | इसके अलावा बाजार, जिम, स्पा बंद रहेंगे |
रूस का स्पूतनिक-वी वैक्सीन 91.4 फीसदी प्रभावी: आरडीआईएफ
सिनेमा घरों में 30 फीसदी दर्शक एक साथ अंदर जा सकेंगे | शादी वाले घरों को अलग से कर्फ्यू पास दिया जायेगा | इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में बेडों की कोई कमी नहीं है | केजरीवाल के मुताबिक दिल्ली के अस्पतालों में 5000 बेड अभी भी खाली हैं |
तेज़ी से फैलती कोरोना संक्रमण की इस नई लहर और दिल्ली में इसकी वर्तमान स्थिति पर एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस | LIVE https://t.co/RB21CQ0jJM
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 15, 2021