
देश में कोरोना से हाहाकार, 1 दिन में आये 2 लाख के करीब नए मामले
नयी दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में करीब 2 लाख (1.99 लाख से अधिक) नये मामले दर्ज किए गए। विभिन्न राज्यों से बुधवार देर रात तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश
नयी दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में करीब 2 लाख (1.99 लाख से अधिक) नये मामले दर्ज किए गए।
विभिन्न राज्यों से बुधवार देर रात तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1,99,376 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 40 लाख 70 हजार 890 हो गयी है। वहीं इस दाैरान 93,418 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,24,26,146 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं।
कम रिकवरी बना हुआ है चिंता का कारण
चिंता की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ्य मरीजों की संख्या में गिरावट के कारण सक्रिय मामलों में एक लाख से अधिक 1,00,173 की वृद्धि दर्ज की गयी और अब सक्रिय मामले बढ़कर 14,65,877 पहुंच गये हैं। इसी अवधि में 1,037 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,73,152 हो गयी है।
कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या में फिर हो रही वृद्धि
महाराष्ट्र से आ रहे हैं सबसे ज्यादा मामले
देश में रिकवरी दर घटकर 88.31 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 10.41 प्रतिशत हो गया है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.23 फीसदी रह गयी है।
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में सक्रिय मामलों में 19,028 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या आज बढ़ कर 6,12,070 तक पहुंच गयी जो पूरे देश में सर्वाधिक है। राज्य में इस दौरान संक्रमण के सर्वाधिक (पूरे देश में) 58,952 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 35,78,160 पहुंच गयी है। इसी अवधि में 39,624 मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 29 लाख के पार 29,05,721 हो गयी है तथा सबसे अधिक 278 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 58,804 तक पहुंच गया है।
Recent News
Related Posts
