थम नहीं रहा कोरोना का कहर, दिल्ली में आये 13500 मामले

थम नहीं रहा कोरोना का कहर, दिल्ली में आये 13500 मामले

नयी दिल्ली: दिल्ली में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है | राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से संक्रमित 13,500 नये मामले दर्ज किये गये और इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 7.50 लाख के पार हो गयी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को

नयी दिल्ली: दिल्ली में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है | राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से संक्रमित 13,500 नये मामले दर्ज किये गये और इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 7.50 लाख के पार हो गयी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को संवाददाताओं को संबोधित कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से संक्रमित 13,500 नए मामले दर्ज किए गए है। जिनमें से अधिकतर युवा संक्रमित हैं।

सड़क हादसा :आमने-सामने भिड़े बेकाबू ट्रक , केबिन में फंसे दोनों चालकों की मौत

केजरीवाल ने कहा राजधानी में कोरोना संक्रमण से अभी तक 7,50,188 लोग प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया कि 10 से 15 दिनों के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना की चपेट में आने वाले नये लोगों में 65 प्रतिशत लोग 45 साल से कम उम्र के हैं।

Recent News

Related Posts

Follow Us