खतरनाक स्तर पर पहुॅचा कोरोना, पहली बार आये एक दिन में एक लाख से अधिक मामले

खतरनाक स्तर पर पहुॅचा कोरोना, पहली बार आये एक दिन में एक लाख से अधिक मामले

विभिन्न राज्यों में चल रहे चुनावी मौसम के बीच कोरोना से संबंधित एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी है। चुनावी दौर से गुजर रहे देश में आज कोरोना ने नया रिकॉर्ड बना लिया है। एक दिन में आज पहली बार 1 लाख से अधिक केस सामने आये है, जो अबतक एक दिन में

विभिन्न राज्यों में चल रहे चुनावी मौसम के बीच कोरोना से संबंधित एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी है। चुनावी दौर से गुजर रहे देश में आज कोरोना ने नया रिकॉर्ड बना लिया है। एक दिन में आज पहली बार 1 लाख से अधिक केस सामने आये है, जो अबतक एक दिन में सामने आने वाले मामलों में सबसे ज्यादा है। इससे पहले एक दिन में सर्वाधिक 97860 मामले 16 सितंबर को सामने आये थे।

आज के मामले सामने आने के बाद से देश में कोरोना के कुल केस 1.25 करोड़ के पार हो गये है। जबकि ​एक्टिव मामलों की संख्या 7.37 लाख के पार हो गये है।

1 माह में आये 5 लाख से अधिक मामले
कोरोना के फैलने की बात करें तो 1 मार्च 2021 को कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1.65 लाख थी, जो 4 अप्रैल तक बढ़कर 7.37 लाख के पार हो गई है।

Also Read उड़ी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादी मार गिराए

महाराष्ट्र का सबसे ज्यादा योगदान
देश में कोरोना के फैलाव में सबसे ज्यादा योगदान महाराष्ट्र का है। राज्य में आज 57 हजार से भी अधिक मामले सामने आये है। जबकि अभी तक कुल मामलों की संख्या 30 लाख के पार हो गई है।
राज्य में बेकाबू हो चुके कोरोना को रोकने के लिए पूरे राज्य में नाइट कफ्र्यू और वीकेंड लॉकडाउन घोषित किया गया है।

धड़ल्ले से हो रही चुनावी रैलियाँ
एक ओर जहाँ कोरोना बेकाबू होकर फैल रहा है, वहीं दूसरी तरफ पं. बंगाल , असम और केरल में लाखों लोगों की भीड़ जुटाकर चुनावी रैलियाँ की जा रही है। इस रैलियों में खुद प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री तक शामिल होते है, लेकिन इन रैलियों में आम जनता के लिए किसी भी तरह के कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं किया जाता है।

Recent News

Follow Us