
देश में कोरोना से 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड मौतें
नई दिल्ली- पिछले 24 घंटों के दौरान सिक्किम को छोड़कर देश के सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामलों में वृद्धि हुयी है, जिनमें सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र तथा छत्तीसगढ़ में बढ़े। इस दौरान महाराष्ट्र में जहां 15717 सक्रिय मामले बढ़े। छत्तीसगढ़ में 3472 मामलों की बढ़ोतरी हुयी। केंद्रीय
नई दिल्ली- पिछले 24 घंटों के दौरान सिक्किम को छोड़कर देश के सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामलों में वृद्धि हुयी है, जिनमें सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र तथा छत्तीसगढ़ में बढ़े।
इस दौरान महाराष्ट्र में जहां 15717 सक्रिय मामले बढ़े। छत्तीसगढ़ में 3472 मामलों की बढ़ोतरी हुयी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 72,330 नये मामले सामने आए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 22 लाख 21 हजार 665 हो गयी है। इस दाैरान 40,382 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,14,74,683 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 5,84,055 हो गये हैं। इसी अवधि में 459 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,62,927 हो गयी है।
ये भी पढ़ें- कोरोना के नये मामले एक बार फिर हुए 18 हजार के पार
देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 93.89 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 4.78 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर घटकर 1.33 फीसदी रह गयी है।
इन्पुट- यूनीवार्ता
Recent News
Related Posts
