
सफ़दरजंग अस्पताल में लगी आग, दूसरे वार्ड में शिफ़्ट किये गए मरीज
नयी दिल्ली: दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल के एक वार्ड और गांधी नगर मार्केट की एक दुकान में बुधवार को आग लग गई, लेकिन आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह छह बजकर 35 मिनट पर सफदरजंग अस्पताल के मेडिसिन वार्ड के गहन चिकित्सा
नयी दिल्ली: दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल के एक वार्ड और गांधी नगर मार्केट की एक दुकान में बुधवार को आग लग गई, लेकिन आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह छह बजकर 35 मिनट पर सफदरजंग अस्पताल के मेडिसिन वार्ड के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में आग लगने की सूचना मिली। आईसीयू से 60 मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया। आग आईसीयू में वेंटिलेटर से लगी थी। वहीं सुबह आठ बजकर चौदह मिनट पर पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर में एक कपड़े के स्टोर में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद दमकल की 15 गाड़ियाँ भेजी गई। यहाँ भी आग पर क़ाबू पा लिया गया है।
महाराष्ट्र: सरकारी अस्पताल में आग लगने से 10 बच्चों की मौत
उन्होंने कहा कि अस्पताल के ICU वार्ड में वेंटिलेटर में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई और देखते ही देखते फैल गई। इस वार्ड में भर्ती 60 मरीजों को हालांकि सुरक्षित दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली। दमकल की नौ गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
Recent News
Related Posts
