-(1).jpeg)
दो मादक पदार्थ तस्कर हीरोइन के साथ नेपाल के दांग में हुए गिरफ्तार
बहराइच :- पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के जिला बांके में रहने वाले दो मादक पदार्थ तस्करों को दांग पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है इन दोनों के पास से हीरोइन बरामद हुई है जिसकी पूछताछ दांग पुलिस द्वारा की जा रही है । दांग के एसपी सुरेश काफले ने बताया कि गिरफ्तार
बहराइच :- पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के जिला बांके में रहने वाले दो मादक पदार्थ तस्करों को दांग पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है इन दोनों के पास से हीरोइन बरामद हुई है जिसकी पूछताछ दांग पुलिस द्वारा की जा रही है ।
दांग के एसपी सुरेश काफले ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में बांके के डुडुवा गांव पालिका 3 के 30 वर्षीय नूर मोहम्मद दर्जी और जानकी गांव पालिका 3 मुक्तिनगर के 36 वर्षीय राजा योगी को हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया हैं ।
जिला व क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय अमिलिया से पुलिस टीम ने गुरुवार की शाम करीब साढ़े चार बजे लमही नगर पालिका 9 से 110 ग्राम हेरोइन के साथ दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया । अग्रिम कार्यवाही के लिए पकड़े गए दोनों अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है। अधिकांश हीरोइन की तस्करी भारतीय क्षेत्रों से नेपाली क्षेत्रों में की जाती रही है।
रिपोर्ट रईस