पेट्रोल कीमतों और महंगाई को लेकर राहुल का मोदी सरकार पर तंज

पेट्रोल कीमतों और महंगाई को लेकर राहुल का मोदी सरकार पर तंज

नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ऐतिहासिक बढ़ोतरी को लेकर सरकार पर तंज कसते हुए बुधवार को कहा कि सार्वजनिक परिवहन के लिए जो दिक्कतें लोगों को झेलने पड़ रही है उसकी असली वजह कोरोना महामारी नहीं बल्कि ईंधन के दामों में की गई अभूतपूर्व वृद्धि है। राहुल

नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ऐतिहासिक बढ़ोतरी को लेकर सरकार पर तंज कसते हुए बुधवार को कहा कि सार्वजनिक परिवहन के लिए जो दिक्कतें लोगों को झेलने पड़ रही है उसकी असली वजह कोरोना महामारी नहीं बल्कि ईंधन के दामों में की गई अभूतपूर्व वृद्धि है।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए लंबी-असुविधाजनक लाइनों की वजह सिर्फ़ कोविड प्रतिबंध नहीं हैं। असली वजह जानने के लिए अपने शहर में पेट्रोल-डीज़ल के रेट देखें।”

महंगाई हुई भौजाई , अब सिलेंडर कहां गया

गौरतलब है कि राहुल गांधी लंबे समय से पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि इसमें कर लगाकर मोदी सरकार ने लाखों करोड़ों रुपए कमाए हैं। उनका यह भी कहना है कि पेट्रोल और डीजल पर लगे उत्पाद शुल्क से हुई कमाई को जनता में बांटा जाना चाहिए।

Recent News

Follow Us