
BREAKING : कश्मीर में मुठभेड़, स्थानीय आतंकवादी उजैर ढेर
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र में बुधवार को सुरक्षा बलों के तलाश एवं घेराबंदी अभियान के दौरान शुरू हुई मुठभेड़ में एक स्थानीय आतंकवादी मारा गया। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की उपस्थिति की खुफिया सूचना मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह, राष्ट्रीय राइफल्स और
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र में बुधवार को सुरक्षा बलों के तलाश एवं घेराबंदी अभियान के दौरान शुरू हुई मुठभेड़ में एक स्थानीय आतंकवादी मारा गया।
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की उपस्थिति की खुफिया सूचना मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह, राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने आज तड़के शहर के बाहरी क्षेत्र नौगाम के वगूरा में संयुक्त रूप से तलाश एवं घेराबंदी अभियान शुरू किया।उन्होंने बताया कि जब सुरक्षा बलों के जवान क्षेत्र को सील करते हुये आगे बढ़ रहे थे तब वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गयी। आतंकवादियों को क्षेत्र से भागने से रोकने के लिये सुरक्षा बल के अतिरिक्त जवानों को तैनात कर दिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान स्थानीय आतंकवादी शोपियां के जैनापोरा निवासी अशरफ दार का पुत्र उजैर अशरफ दार मारा गया। उन्होंने बताया कि उजैर इसी वर्ष जनवरी में आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ था। पुलिस ने पहले बताया था कि इलाके में दो आतंकवादी मौजूद हैं।
Recent News
Related Posts
