चक्रवाती तूफान ताउते से रत्नागिरि में भरी दोपहर में अंधेरा छाया
कोल्हापुर (रत्नागिरि):- शक्तिशाली चक्रवाती तूफान ताउते के कोंकण से गुजरने के दौरान रत्नागिरि में भरी दोपहर में अंधेरा छा गया और इसकी वजह से क्षेत्र में जबरदस्त तबाही मची जिससे बिजली आपूर्ति बुनियादी ढांचा गंभीर रूप से प्रभावित हुआ। चक्रवाती तूफान से 3600 से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी
कोल्हापुर (रत्नागिरि):- शक्तिशाली चक्रवाती तूफान ताउते के कोंकण से गुजरने के दौरान रत्नागिरि में भरी दोपहर में अंधेरा छा गया और इसकी वजह से क्षेत्र में जबरदस्त तबाही मची जिससे बिजली आपूर्ति बुनियादी ढांचा गंभीर रूप से प्रभावित हुआ।
चक्रवाती तूफान से 3600 से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी जिससे 18.42 लाख लोगों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा। बिजली आपूर्ति को फिर से संचालित करने के लिए महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) के लगभग 13,000 कर्मचारी क्षतिग्रस्त बिजली की लाइनों की मरम्मत और इसे बहाल करने में जुटे हुए हैं।
चक्रवाती तूफान से राज्य के कुल 138 एमएसईडीसीएल सब स्टेशन बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। जिसमें से 78 को ठीक कर वहां बिजली आपूर्ति शुरू हो गयी है जबकि अन्य में काम चल रहा है।
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों अरब सागर में 65-85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। मछुआरों को हालांकि समुद्र से दूर रहने की सलाह दी गयी है।
वार्ता