इण्डियन बैंक शाखा बाबागंज में उड़ रही है कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां
बाबागंज बहराईच :- विकास खण्ड क्षेत्र के अंतर्गत इण्डियन बैंक शाखा बाबागंज में खाता धारको की लगी लम्बी कतार से उड़ रही कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियांमालूम हो कि । इन दिनों बैंक में कर्मचारियों की लापरवाही के कारण खाताधारकों को बड़ी समस्याओ से जूझना पड़ रहा है तमाम खाताधारक जहां खेती किसानी के लिए बैंकों
बाबागंज बहराईच :- विकास खण्ड क्षेत्र के अंतर्गत इण्डियन बैंक शाखा बाबागंज में खाता धारको की लगी लम्बी कतार से उड़ रही कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियांमालूम हो कि । इन दिनों बैंक में कर्मचारियों की लापरवाही के कारण खाताधारकों को बड़ी समस्याओ से जूझना पड़ रहा है तमाम खाताधारक जहां खेती किसानी के लिए बैंकों से पैसे निकालने हैं।
वही ईद के पर्व पर होने की वजह से मुस्लिम समुदाय के लोग भी बैंकों से अपना पैसा निकाल रहे हैं लेकिन बैंक कर्मचारियों की लापरवाही के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराया जा रहा है आए दिन बैंकों पर भीड़ लगी रहती है बैंक के सामने कोविड-19 प्रोटोकॉल का खुलेआम उल्लंघन होते हुए देखा जा रहा है।
बैंक के सामने लंबी कतार लगी रहती है 9 लोगों के मुंह पर माफ लगी रहती है
संबंध में इंडियन बैंक शाखा बाबागंज के प्रबंधक प्रशांत ने बताया कि बैंक के अंदर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवा रहा हूं बाहर पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है।
रिपोर्ट रईस