
आरोपी ससुर गिरफ्तार, बहू पर धारदार हथियार से किया था हमला
मेरठ:- मेरठ के अमित बंसल कांड में एक नया खुलासा हुआ है। जिसमें अमित बंसल की पत्नी पर अमित के पिता रामकिशन बंसल ने हमला किया है । पुलिस ने रामकिशन बंसल को गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज से बदल गया पूरा मामला–दरअसल मेरठ के शास्त्री नगर में रहने वाले अमित बंसल ने कुछ
मेरठ:- मेरठ के अमित बंसल कांड में एक नया खुलासा हुआ है। जिसमें अमित बंसल की पत्नी पर अमित के पिता रामकिशन बंसल ने हमला किया है । पुलिस ने रामकिशन बंसल को गिरफ्तार कर लिया है।
सीसीटीवी फुटेज से बदल गया पूरा मामला–
दरअसल मेरठ के शास्त्री नगर में रहने वाले अमित बंसल ने कुछ दिनों पहले आत्महत्या कर लिया था। उसके बाद अमित की पत्नी पिंकी द्वारा खुद गर्दन पर कटर मारने के दावे किए जा रहे थे। पुलिस भी इस बात की पुष्टि कर रही थी कि पिंकी ने खुद अपने गले पर कटर चलाया है। परंतु सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पूरा मामला साफ हो गया है। पुलिस भी बैकफुट पर आ गई है।
फुटेज में साफ तौर पर दिख रहा है कि अमित बंसल के पिता रामकिशन बंसल ने अपनी बहू को पहले लात भूतों से खूब पिटाई की और फिर उनके गर्दन पर एक कटर चला दिया। पिंकी उनके सामने तड़पती रही लेकिन रामकिशन का कलेजा नहीं कापा। फुटेज के सामने आने के बाद पिंकी के पिता ने रामकिशन के खिलाफ हत्या के प्रयास की रिपोर्ट लिखवाई है जिसके तुरंत बाद रामकिशन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्या क्या हुआ था–
सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद पूरा मामला पलट गया है। पुलिस ने बताया है कि अमित बंसल के आत्महत्या करने के बाद जब उनकी पत्नी पिंकी वहां पहुंची तो वह फंदे पर लटके हुवे थे। उसके बाद पिंकी ने उनको उतारने की काफी कोशिशें की। जब फंदा नहीं खुला तो पिंकी ने कटर द्वारा रस्सी को काट दिया।
अमित की बेजान शरीर को देखकर पिंकी को यकीन नहीं हो रहा था कि उनकी मृत्यु हो चुकी है। वह उनके शरीर को बार-बार हिला रही थी तथा चिल्ला चिल्ला कर रो रही थी। अमित उठ जाओ….. आंखें खोलो…. लेकिन अमित की शादी बहुत पहले ही रुक गई थी।
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार जब पिंकी को लगा कि वह अब जिंदा नहीं है तो उसने उसी फंदे को अपने गले में डालने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हुई। उसके बाद पिंकी ने कट्टर से अपने हाथ काट लिए और अमित से लिपट कर रोने लगी।
इस पूरे घटनाक्रम को अमित बंसल की मां एक कोने से खड़ा हो कर देख रही थी। उसके बाद रामकिशन अपनी पोती को लेकर के वहां पहुंचा जो कि 8 महीने की है। रामकिशन वहां पहुंचते ही लात भूतों से पिंकी को पीटना शुरू कर दिया। उसके बाद उसने जमीन पर पड़े कटर को उठा लिया।
पुलिस के अनुसार फुटेज में इसके बाद के घटनाक्रम में धुंधलापन है लेकिन इसके पहले का सीन यह स्पष्ट कर रहा है कि रामकिशन द्वारा उठाए गए कटारे का नहीं गया था। और पिंकी के गर्दन पर भी उसी तरह से वार किए गए हैं। क्योंकि पहली होटल में सूची में सिर्फ अपने हाथ की नस काटी थी गर्दन पर वार नहीं किए थे।
Recent News
Related Posts
