BREAKING : देश भर में बंद हुआ फेसबुक और व्हाट्एप

टेक्नालॉजी जिंदगी को जितना आरामदायक बनाती है, उतनी ही परेशानियाँ भी खड़ी करती है। ऐसी ही एक परेशानी अचानक से देशभर के सामने आ गई है। आज शाम करीब 8.30 से पूरी दुनिया में व्हाट्सएप बंद हो गया है। बता दें कि फेसबुक का सर्वर क्रैश कर गया है, जिस कारण फेसबुक से संबंधित सभी

टेक्नालॉजी जिंदगी को जितना आरामदायक बनाती है, उतनी ही परेशानियाँ भी खड़ी करती है। ऐसी ही एक परेशानी अचानक से देशभर के सामने आ गई है। आज शाम करीब 8.30 से पूरी दुनिया में व्हाट्सएप बंद हो गया है।

बता दें कि फेसबुक का सर्वर क्रैश कर गया है, जिस कारण फेसबुक से संबंधित सभी एप फेसबुक, व्हाटसएप और इंस्टाग्राम चलना बंद हो गया है। यह समरस्या सिर्फ भारत में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हुई है। हालांकि इस बात का सभी पता नहीं चल पाया है कि फेसबुक का सर्वर ठप हुआ है या कोई हैकिंग का प्रयास किया गया है।

Recent News

Follow Us