श्रीनगर : आतंकवादी हमले में घायल पीडीडी कर्मी की मौत

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के बटमालू इलाके में शनिवार रात को हुए आतंकवादी हमले में घायल बिजली विकास विभाग (पीडीडी) के एक कर्मचारी की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। आधिकारिक सूत्रों के हवाले से यह जानकारी रविवार सुबह मिली। सूत्रों के मुताबिक कल रात आतंकवादियों ने बटमालू के शेख दाऊद कॉलोनी

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के बटमालू इलाके में शनिवार रात को हुए आतंकवादी हमले में घायल बिजली विकास विभाग (पीडीडी) के एक कर्मचारी की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। आधिकारिक सूत्रों के हवाले से यह जानकारी रविवार सुबह मिली।

सूत्रों के मुताबिक कल रात आतंकवादियों ने बटमालू के शेख दाऊद कॉलोनी में रहने वाले पीडीडी कर्मचारी मोहम्मद शफी डार पर हमला किया था। हमले में गंभीर रूप से घायल कर्मचारी को एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन आज सुबह उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी।

ALSO READ : श्रीनगर मुठभेड़ में हिज्बुल प्रमुख सैफुल्लाह मारा गया

Also Read उड़ी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादी मार गिराए

इससे पहले शहर के कर्ण नगर इलाके में आतंकवादियों ने छत्ताबल निवासी अब्दुल रहमान के पुत्र अब्दुल मजीद गुरु की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इस हमले काे बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाश अभियान शुरू किया हालांकि अभी तक इस मामले में अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

वार्ता

Recent News

Follow Us