
ठगी का मास्टर माइन्ड बाबा गिरफ्तार
उज्जैन। नोटों की बारिश करने वाले कथित बाबा को उज्जैन की महाकाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह बाबा रुपये दुगने करने व नोटों की बारिश करने के नाम पर करता था। एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देशन में एडिशनल एसपी अमरेन्द्र सिंह व सीएसपी पल्लवी शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना महाकाल पुलिस द्वारा इंदौर
उज्जैन। नोटों की बारिश करने वाले कथित बाबा को उज्जैन की महाकाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह बाबा रुपये दुगने करने व नोटों की बारिश करने के नाम पर करता था। एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देशन में एडिशनल एसपी अमरेन्द्र सिंह व सीएसपी पल्लवी शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना महाकाल पुलिस द्वारा इंदौर के एक शातिर ठग को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। विगत 3 अप्रैल को फरियादी निवासी विवेकानंद कालोनी जिला आगर को एक कथित बाबा व उसके साथीयों द्वारा रुपये दुगने करने, नोटों की बारीश करने के नाम पर 5 लाख से अधिक रुपयों की ठगी की गई थी। आरोपीगण ने योजनाबद्ध तरिके से फरियादी को साढ़े पांच लाख रुपये लेकर रामघाट उज्जैन पर बुलाया और पूजा पाठ कराई तथा जलता दिपक नदी में छोड़ने के लिये फरियादी को बोला और इस बीच मौका पाकर अपने अन्य साथी की मोटर सायकल से 5,50,000/- रुपये लेकर फरार हो गये। सूचना मिलने पर थाना महाकाल पर अपराध क्रमांक 182/21 धारा 420,34 भादवि का अज्ञात व्यक्ति व उसके साथी के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया। महाकाल थाना पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशन में थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम, उप निरीक्षक सालिगराम द्वारा सायबर सैल की मदद से उक्त प्रकरण के आरोपियों को चिन्हित किया गया। उक्त घटना में निवासी मदीना नगर इंदौर के बाबा व उसके तीन साथी व एक महिला साथी को चिन्हित किया गया। विवेचना के दौरान घटना में बाबा के 03 साथी जिनमें 01 इंदौर, 01 उन्हेल व 01 हरदा के निवासी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं घटना में लिप्त फरार महिला साथी की तलाश जारी है। मंगलवार को कथित बाबा को गिरफ्तार किया है। बाबा व उसके साथियों द्वारा इस प्रकार की घटना अन्य जगह भी की गई है जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। घटना में ठगी गई राशि बरामदगी कार्यवाही जारी है। बाबा अपने पास राष्ट्रीय चैनल का प्रेस का परिचय पत्र भी रखता था । आरोपी बाबा के पास से 5 मोबाईल फोन, 1 मोटर सायकल नगद राशी बरामद की गई तथा फरार साथी की पुलिस खोज कर रही है।
रिपोर्ट – आसिफ खान
Recent News
Related Posts
