NCPCR की राहुल के ट्वीट पर कार्रवाई की मांग

NCPCR की राहुल के ट्वीट पर कार्रवाई की मांग

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर दिल्ली में नांगल राय बस्ती की एक नाबालिग पीड़िता की पहचान उजागर करने का आरोप लगाते हुए सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्वीटर इंडिया से उनके ट्वीटर हैंडल के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा है। एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियंक

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर दिल्ली में नांगल राय बस्ती की एक नाबालिग पीड़िता की पहचान उजागर करने का आरोप लगाते हुए सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्वीटर इंडिया से उनके ट्वीटर हैंडल के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा है।


एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने ट्वीटर इंडिया को भेजे एक पत्र में कहा है कि राहुल गांधी ने अपने ट्वीटर हैंंडल पर पीड़िता के माता पिता की फोटाे डालकर नाबालिग की पहचान उजाकर कर दी है। यह पोस्काे अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन है। कानूनगो ने पत्र में कहा है कि ट्वीटर इंडिया को राहुल गांधी के ट्वीटर हैंडल के विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए और यह सामग्री हटा देनी चाहिए।
कानूनगो ने एक ट्वीट में कहा, “ एक पीड़ित बच्ची के माता पिता की फ़ोटो ट्वीट कर उनकी पहचान उजागर कर पोस्को अधिनियम का उल्लंघन करने पर एनसीपीआर ने संज्ञान लेते हुए ट्वीटर इंडिया को नोटिस जारी कर राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं पोस्ट हटाने के लिए नोटिस जारी किया है।”

पत्र में कहा गया है कि पीड़िता के परिजनों के फोटों को सार्वजनिक मंच पर रखना बाल न्याय अधिनियम 2015 की धारा 74, पोस्को अधिनियम की धारा 23 और सीपीसीआर अधिनियम की धारा 1.3 का स्पष्ट उल्लंघन है। पत्र के अनुसार ऐसे मामलों में आयोग को स्वत् संज्ञान लेने का अधिकार हैं और उसे इस मामले में शिकायत भी प्राप्त हुई है।
गौरतलब है कि राहुल गाँधी ने नांगल राय की नाबालिग पीड़िता के माता पिता से मुलाकात की हैं और इसका फोटो अपने ट्वीटर हैंडल पर डाला है।

Also Read वंदे भारत का कमाल, महज 3.5 घंटे में कानपुर से दिल्ली पहुॅचेगी ट्रेन

Recent News

Follow Us