बाराबंकी हादसा: मृतकों के परिजनों को दो लाख रूपए की अनुग्रह राशि

बाराबंकी हादसा: मृतकों के परिजनों को दो लाख रूपए की अनुग्रह राशि

नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो- दो लाख तथा घायलों को 50,-50 हजार रूपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे में मारे गए लोगों

नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो- दो लाख तथा घायलों को 50,-50 हजार रूपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो दो लाख तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की मंजूरी दे दी है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने सड़क हादसे में कई लोगों की मौत होने पर दुख व्यक्त किया था और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ही बात की थी।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट संदेश में कहा, “यूपी के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे की खबर से बहुत दुखी हूं। शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। अभी सीएम योगी जी से भी बात हुई है। सभी घायल साथियों के उचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है।”

Also Read उड़ी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादी मार गिराए

बाराबंकी में एक बस को ट्रक द्वारा पीछे से टक्कर मारे जाने के कारण हुई भीषण दुर्घटना में 18 लोग मारे गए हैं और 19 घायल हुए हैं।

वार्ता

Recent News

Follow Us