Bulli Bai एप विवाद: सहआरोपी विशाल कुमार अब पुलिस हिरासत में, आवास की भी होगी तलाशी

Bulli Bai एप विवाद: सहआरोपी विशाल कुमार अब पुलिस हिरासत में, आवास की भी होगी तलाशी

Bulli Bai एप विवाद: सहआरोपी विशाल कुमार अब पुलिस हिरासत में, आवास की भी होगी तलाशी


बेंगलुरु | मंगलवार को बेंगलुरु में हिरासत में लिए गए 'बुली बाई' ऐप मामले में 21 वर्षीय सह-आरोपी विशाल कुमार को 10 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। अदालत ने पुलिस को विशाल कुमार के निवास स्थान की भी तलाशी करने की अनुमति दे दी है। ।

सूत्रों ने बताया कि मुख्य आरोपी उत्तराखंड की एक महिला है। उसे भी हिरासत में लिया गया है और ट्रांजिट रिमांड के लिए उत्तराखंड कोर्ट में पेश किया जाएगा। उसके बाद ही उन्हें मुंबई लाया जाएगा।

दोनों पर फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दोस्त होने का आरोप है।

गौरतलब है कि 1 जनवरी को, सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें उनकी अनुमति के बिना ली गईं और "नीलामी" के लिए गिटहब प्लेटफॉर्म पर 'बुली बाई' ऐप पर अपलोड की गईं। पिछले साल भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था।

मामले की जांच करेगी साइबर सेल 

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कहा कि 'बुली बाई' मामले को स्पेशल सेल साइबर यूनिट/इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) यूनिट को ट्रांसफर कर दिया गया है। मामला सबसे पहले साइबर सेल, साउथ ईस्ट जोन ने दर्ज किया था।

अतिरिक्त सीपी चिन्मय बिस्वाल ने कहा, "मामले की गंभीरता को समझते हुए, हमने मामले को आईएफएसओ इकाई को स्थानांतरित कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय स्थानों की कंपनियों से जुड़े साइबर अपराध के मामलों में, यह हमारे लिए मुश्किल हो जाता है। लेकिन हम एमएलएटी प्रक्रिया में तेजी ला रहे हैं। "

बुल्ली बाई विवाद क्या है?

सोशल मीडिया पर महिलाओं द्वारा 'बुली बाई' नामक ऐप पर सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें अपलोड किए जाने की रिपोर्ट के बाद विवाद ने सुर्खियां बटोरीं। साइबर अपराधी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें एकत्र करते हैं और फिर लोगों को उनकी "नीलामी" में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

Follow Us