कोविड टीकाकरण : पहले दिन 40 लाख से अधिक बच्चों को लगा टीका

कोविड टीकाकरण : पहले दिन 40 लाख से अधिक बच्चों को लगा टीका

कोविड टीकाकरण : पहले दिन 40 लाख से अधिक बच्चों को लगा टीका


नई दिल्ली। कोरोना का जड़ से खत्म करने के लिए प्रयासरत भारत सरकार बुजुगों और युवाओं का टीकाकरण करने के बाद अब बच्चों को भी टीका का कवच दे रही है। 3 जनवरी से बच्चों के लिए शुरू हुए देशव्यापी टीकाकरण अभियान के पहले दिन जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। टीकाकरण के पहले ​दिन 40 लाख से अधिक बच्चों ने टीका लगवाया। 

पहले दिन उमड़ी भीड़ देख प्रसन्न हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों और उनके माता पिता को इसके लिए बधाई दी और कहा कि कोरोना महामारी के साथ संघर्ष की दिशा में देश ने एक और कदम बढ़ा दिया है। उन्होंने किशोरों से टीका लेने की अपील भी की। 


गौरतलब है कि देश में कोरोना के नये वैरिएंट ओमीक्रोम को लेकर जनवरी अंत या फरवरी की शुरूआत में तीसरी लहर के आने की भविष्यवाणी की गई है। ऐसे में सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लेने के प्रोत्साहित कर रही है। जिससे कोरोना के असर को कम किया जा सके। 

Recent News

Follow Us