फैक्ट चेक : नहीं बदलेगा उत्तर प्रदेश पुलिस का बैच, फर्जी है सोशन मीडिया पर चल रहा मैसेज

फैक्ट चेक : नहीं बदलेगा उत्तर प्रदेश पुलिस का बैच, फर्जी है सोशन मीडिया पर चल रहा मैसेज

फैक्ट चेक : नहीं बदलेगा उत्तर प्रदेश पुलिस का बैच, फर्जी है सोशन मीडिया पर चल रहा मैसेज


जैसे जैसे सोशल मीडिया का दायरा बढ़ता जा रहा है, वैसे वैसे फेक न्यूज भी जंगल की आग की तरह फैलने लगती है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश पुलिस से संबंधित है। सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक 1 जनवरी से उत्तर प्रदेश पुलिस का बैज बदल जायेगा। साथ ही यह भी दावा किया गया है कि सिपाही से लेकर डीजीपी तक सभी पुलिसकर्मी यह नया बैज पहनेंगे। तेजी से वायरल हो रही इस खबर पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने खुद ही विराम लगाया है। पुलिस से अपने अधिकारिक पेज से पोस्ट करते हुए लिखा है कि वायरल खबर फर्जी है। बैज की पुरानी व्यवस्था ही लागू रहेगी। 

Recent News

Follow Us