फिर मांगलिक कार्यक्रमों पर भारी पड़ा कोरोना, त्योहारों का मजा भी होगा किरकिरा
फिर मांगलिक कार्यक्रमों पर भारी पड़ा कोरोना, त्योहारों का मजा भी होगा किरकिरा
कानपुर, 24 दिसम्बर। क्रिस्मस और न्यू ईयर की मस्ती में डुबने के लिये बैचेन कानपुर में कोरोना के नये वैरिंयट ने खलल डाल ही दी। शासन स्तरसे मिली जानकारी के अनुसार अब प्रदेश में कोरोना को देखते हुए सरकार ने सख्त कदम उठाये है। हालाकिं दिन मे बाजारों, में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर मास्क और दूरी बनाये रखने को लेकर भी सरकार सख्त कदम उठाने के मूड में दिख रही है। बता दे कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब राज्य सरकार ने भी कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराने की तैयारी शुरू कर दी है। राज्य सरकार ने अब 25 दिसंबर से रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू का निर्णय लिया है। शासनादेश जारी होते ही स्थानीय स्तर पर डीएम और पुलिस कमिश्नर की तरफ से भी आदेश जारी किया जाएगा। प्रोटोकाल का पालन पुलिस और मजिस्ट्रेट कराएंगे।
तो सरकार ने अब शादी-विवाह आदि सार्वजनिक आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल का साथ अधिकतम 200 लोगों के भागीदारी की अनुमति होगी। आयोजनकर्ता को इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को देगा होगा। फिलहाल खरमास चल रहा है ऐसे में अभी मांगलिक कार्य तो नहीं हो रहे हैं इसलिए शादी समारोह नहीं होंगे नहीं होंगे । मकर संक्रांति पर खरमास खत्म होगा इसके बाद शादी समारोह और अन्य कार्यक्रम होंगे। धार्मिक कार्यक्रमों में भी भीड़ काफी जुटती है ऐसे में रात्रि में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों पर भी अलग से दिशा निर्देश जारी किया जाएगा। हालाकिं रात्रि कफ्ूर्य के पालन को लेकर पुलिस प्रशासन ने अभी से तैयारियां तेज कर दी है। शहर के बड़े मॉल, पार्टी लॉन, पिकनिक स्पॉट समेत रेव पार्टी के लिये प्रख्यात स्थलों पर पुलिस सख्ती के मूड मे है।
रिपोर्ट : शाहिद पठान