
देश में जारी हुआ येलो एलर्ट, बाहर निकलने से पहले पढ़े यह खबर
देश में जारी हुआ येलो एलर्ट, बाहर निकलने से पहले पढ़े यह खबर
दिल्ली। दिसम्बर का माह आधा बीतते ही पूरा उत्तर भारत हर साल की तरह शीत लहर की चपेट में आ चुका है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी ने जहाँ सैलानियों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी है तो मैदानों पर रहने वाले लोगों को घर में दुबकने पर मजबूर कर दिया है। लगातार चल रही शीतलहर और ठंड के मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने दो दिन के लिए येलो एलर्ट जारी किया है। इस दौरान बच्चों और बुजुगों को सुबह और शाम के समय घर पर रहने की सलाह दी गई है।
COLD WAVE DETAILS OF NORTH WEST INDIA AS REPORTED TODAY(BASED ON STATION DATA )
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 19, 2021
Date:19-12-2021 @KumarJenamani @airnews @ddnews @rajeevan61 pic.twitter.com/nSe5Oy9xwQ
मरुस्थल बना 'लद्दाख'
रेगिस्तान, भयंकर गर्मी और पानी की कमी के कारण जानें जाने वाले राजस्थान के चुरू में आज कर लद्दाख सा माहौल है। कई दिनों से यहाँ घने कोहरे के कारण सूरज के दर्शन नहीं हुए है। वहीं पारा भी शून्य से 2 से 3 डिग्री नीचे होने के कारण पानी जम गया है।
ठंड इनती की जम गई सिस्सू
भीषण बर्फबारी के कारण पहाड़ी क्षेत्रों की झीलें जम गई है। हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में ठंड के कारण सिस्सू झील जम गई है, वहीं कश्मीर की मशहूर डल झील भी पूरी तरह जम चुकी है।
Recent News
Related Posts
