
मुठभेड़ में मारा गया लश्कर ए तैयबा का आतंकवादी
मुठभेड़ में मारा गया लश्कर ए तैयबा का आतंकवादी
श्रीनगर। घाटी में चलाये जा रहे वृहद चेकिंग अभियान में सुरक्षा बलों को आज एक और उपलब्धि हासिल हुई। रविवार को सुरक्षाबलों ने श्रीनगर शहर के पास हरवन के दरबाग धारा इलाके में मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकवादी को मार गिराया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 'एक खास खबर पर, पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने हरवन इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया, जहां छिपे हुए आतंकवादी ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद वह एक संक्षिप्त मुठभेड़ में मारा गया.' फिलहाल पुलिस आतंकवादी की सही पहचान का पता लगा रही है।
#Encounter has started at Harwan area of #Srinagar. Police and security forces are on the job. Further details shall follow. @JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) December 18, 2021
गौरतलब है कि बीते सप्ताह जम्मू कश्मीर के पुलिस बलों के बस पर आतंकवादियों ने घात लगा कर हमला कर दिया था। इस हमले में 3 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गये। इस हमले के बाद से पूरी घाटी में सर्च आॅपरेशन चालू कर दिया गया था। इससे पहले दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-ताइबा के दो दहशतगर्दों को ढेर कर दिया था। इनके पास से दो पिस्तौल, दो मैगजीन, पिस्तौल की सात गोलियां, एक ग्रेनेड बरामद हुआ था।