प्रधानमंत्री से पहले जनता ने खुद को समर्पित किया झकरकटी समानांतर पुल

प्रधानमंत्री से पहले जनता ने खुद को समर्पित किया झकरकटी समानांतर पुल

प्रधानमंत्री से पहले जनता ने खुद को समर्पित किया झकरकटी समानांतर पुल



कानपुर। माननीयों के उद्घाटन कार्यक्रम होना इनता आवश्यक होता है कि आम जनता कितनी भी परेशानी में पिसती रहे जिम्मेदारों को कोई फर्क नहीं पड़ता है। ऐसा ही हाल कानपुर के नवनिर्मित झकरकटी समानांतर पुल का है। यह पुल बन कर लगभग महिनाभर पहले तैयार हो चुका है, लेकिन प्रधानमंत्री के हाथों लोकार्पण के इंतजार में पुल को आम जनता के लिए खोला नहीं जा रहा है। जिससे पूरे दिन पुराने पुल पर जाम जैसे​ स्थिति बनी रहती है। 

इन्हीं परेशानियों से त्रस्त होकर आज आम जनता ने पुल के अंतिम छोर लगी बैरेकेटिंग को हटाकर खुद आवाजाही शुरू कर दी। इसस पहले भी इस पुल का आम राहगीर खोल चुके है लेकिन लोकापर्ण के इंतजार में पड़े इस पुल को बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया था। अब देखनी लायक होगा कि प्रशासन प्रधानमंत्री के इंतजार में फिर एक बार पुल बंद कर आम जनता को जाम और संकरे रास्ते में धकेल देगा या जनता द्वारा खुद को दिये हुए तोहफे का सम्मान करते हुए आम आवाजाही जारी रहने देगा। 

Follow Us