
विदेश से भारत आ रहा ओमिक्रोम वैरिएंट, कर्नाटक और तेलंगाना में मिले 9 नये मरीज
कर्नाटक में आज ओमिक्रोन के पांच मामलों का पता चला है। ब्रिटेन से लौटा 19 वर्षीय व्यक्ति, दिल्ली से लौटा 36 वर्षीय व्यक्ति और 70 वर्षीय महिला, नाइजीरिया से लौटा 52 वर्ष का व्यक्ति, दक्षिण अफ्रीका से लौटा 33 साल का व्यक्ति ओमिक्रोन से संक्रमित पाया गया है।
बेंगलुरु। कर्नाटक में गुरुवार को ओमिक्रोन के पांच नये मामले सामने आए हैं जिसके बाद कोविड-19 के इस नये वेरिएंट से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने इसकी जानकारी दी है। इन पांच संक्रमितों में से तीन ब्रिटेन, जाइजीरिया और दक्षिण अफ्रीका से लौटे हैं, इन तीन देशों में ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हें। दो अन्य संक्रमित नयी दिल्ली से लौटे हैं।
श्री सुधाकर ने ट्वीट किया, “कर्नाटक में आज ओमिक्रोन के पांच मामलों का पता चला है। ब्रिटेन से लौटा 19 वर्षीय व्यक्ति, दिल्ली से लौटा 36 वर्षीय व्यक्ति और 70 वर्षीय महिला, नाइजीरिया से लौटा 52 वर्ष का व्यक्ति, दक्षिण अफ्रीका से लौटा 33 साल का व्यक्ति ओमिक्रोन से संक्रमित पाया गया है।”
Five more cases of #Omicron have been detected in Karnataka today:
— Dr Sudhakar K (@mla_sudhakar) December 16, 2021
?19 yr male returning from UK
?36 yr male returning from Delhi
?70 yr female returning from Delhi
?52 yr male returning from Nigeria
?33 yr male returning from South Africa @BSBommai #Omicronindia
तेलंगाना में ओमिक्रोन के चार नए मामले
हैदराबाद। तेलंगाना में गुरुवार को ओमिक्रोन के चार नये मामले सामने आए हैं जिसके बाद कोविड-19 के इस नये वेरिएंट से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है।
राज्य के जन स्वास्थ्य निदेशक डॉ जी.श्रीनिवास राव के अनुसार इन चार संक्रमितों में से तीन केन्या से लौटे हैं।
उन्होंने कहा, “हम ओमिक्रोन संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।” राज्य स्वास्थ्य विभाग ने आज शाम जारी बुलेटिन में कहा कि तीन अन्य यात्रियों की ओमिक्रोन की जांच की गई है और उनकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है।
उज्जैन में भी मिले कोरोना के मामले
महाकाल की नगरी उज्जैन शहर में भी कोरोना संक्रमण के दो नए संक्रमित मरीज मिले है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने हेल्थ बुलेटिन ने बताया कि पिछले चौबीस घंटों के दौरान 1171 प्राप्त जांच सैंपल रिपोर्ट में से शहर में 02 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। जिले में अभी तक 19 हजार 107 पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से 18 हजार 931 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इस महामारी से जिले में अब तक मरने वालों की संख्या 171 है।
वार्ता