Kanpur Metro : पीएम की अगवानी से पूर्व एमडी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

Kanpur Metro : पीएम की अगवानी से पूर्व एमडी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

Kanpur Metro : पीएम की अगवानी से पूर्व एमडी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा


कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेट्रों को डिपो में भव्य स्वागत किया जायेगा। फूलों से पूरी मेट्रों को सजाया जायेगा। अफसरों ने भी पीएम के दौरे को लेकर ब्लू प्रिंट बनाना शुरू कर दिया है। उनके कार्यक्रम की तैयारियां जांचने के लिए गुरुवार को यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव यहां पहुंचे। एमडी ने मेट्रो के उच्चाधिकारियों से किसी तरह की लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया। कहा कि यह भी संभव है कि प्रधानमंत्री मेट्रो से सफर भी करें इसलिए सारे स्टेशनों के हर प्वाइंट को चेक कर लिया जाए। 

प्रवेश से लेकर निकास द्वार भी एमडी ने देखा। सीएमआरएस द्वारा 20 से की जाने वाली जांच को लेकर भी उन्होंने इंजीनियरों से तैयारियों के बारे में जाना। सीएमआरएस यहां 20 से 22 तक टीम के साथ रहेंगे। 24 तक मेट्रो के कामर्शियल आॅपरेशन की हरी झंडी दे सकते हैं। इसके अगले दिन 25 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निरीक्षण प्रस्तावित है।  एमडी कुमार केशव ने बताया कि प्रधानमंत्री के उद्घाटन के बाद मेट्रों शहरवासियों की हो जायेगी। इसके संचालन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी। 

हालाकिं उन्होंने बातों बातों में कहा कि अगर कुछ टेक्निकल वर्क नहीं बचा तो उद्घाटन के बाद मेट्रों का संचालन शुरू हो जायेगा। कुछ स्टेशनों में थोड़ा काम बचा है जिसे पूरा किया जा रहा है। प्रधानमंत्री का मेट्रों डिपो में आगमन को लेकर अभूतपूर्व तैयारी की जा रही है। 20 तारीख से लगातार अफसरों संग बैठके और तैयारियों का जायजा लिया जायेगा। 

Also Read वंदे भारत का कमाल, महज 3.5 घंटे में कानपुर से दिल्ली पहुॅचेगी ट्रेन

चलते चलते धुल जायेगी मेट्रो
इटली के स्पेशल ब्रश से कानपुर में मेट्रो ट्रेनों की सफाई होगी। बहुत जल्द ये ब्रश यहां पहुंच जाएंगे। हर रात सफर के संचालन के बाद जैसे ही मेट्रो वापस होगी वैसे ही चलते वक्त ही कोचों की सफाई हो जाएगी। खास बात यह है कि इटली से जो ब्रश मंगाए जा रहे हैं उन्हीं ब्रशों से बुलेट ट्रेन की भी सफाई हुआ करती है। यहां भी उसी तरह की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। ये बहुत सॉफ्ट होते हैं। यह पानी के शॉवर के साथ-साथ गोलाई में घूमते जाएंगे। जब ट्रेन वॉशिंग प्लांट से होकर गुजरेगी तो उसकी रफ्तार 3 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। जैसे-जैसे ट्रेन आगे बढ़ेगी, धुलाई होती होती जाएगी। 

Recent News

Follow Us