Kanpur Metro : पीएम की अगवानी से पूर्व एमडी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
Kanpur Metro : पीएम की अगवानी से पूर्व एमडी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेट्रों को डिपो में भव्य स्वागत किया जायेगा। फूलों से पूरी मेट्रों को सजाया जायेगा। अफसरों ने भी पीएम के दौरे को लेकर ब्लू प्रिंट बनाना शुरू कर दिया है। उनके कार्यक्रम की तैयारियां जांचने के लिए गुरुवार को यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव यहां पहुंचे। एमडी ने मेट्रो के उच्चाधिकारियों से किसी तरह की लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया। कहा कि यह भी संभव है कि प्रधानमंत्री मेट्रो से सफर भी करें इसलिए सारे स्टेशनों के हर प्वाइंट को चेक कर लिया जाए।
प्रवेश से लेकर निकास द्वार भी एमडी ने देखा। सीएमआरएस द्वारा 20 से की जाने वाली जांच को लेकर भी उन्होंने इंजीनियरों से तैयारियों के बारे में जाना। सीएमआरएस यहां 20 से 22 तक टीम के साथ रहेंगे। 24 तक मेट्रो के कामर्शियल आॅपरेशन की हरी झंडी दे सकते हैं। इसके अगले दिन 25 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निरीक्षण प्रस्तावित है। एमडी कुमार केशव ने बताया कि प्रधानमंत्री के उद्घाटन के बाद मेट्रों शहरवासियों की हो जायेगी। इसके संचालन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी।
हालाकिं उन्होंने बातों बातों में कहा कि अगर कुछ टेक्निकल वर्क नहीं बचा तो उद्घाटन के बाद मेट्रों का संचालन शुरू हो जायेगा। कुछ स्टेशनों में थोड़ा काम बचा है जिसे पूरा किया जा रहा है। प्रधानमंत्री का मेट्रों डिपो में आगमन को लेकर अभूतपूर्व तैयारी की जा रही है। 20 तारीख से लगातार अफसरों संग बैठके और तैयारियों का जायजा लिया जायेगा।