कुलगाम में मुठभेड़, मारे गए दो आतंकवादी

कुलगाम में मुठभेड़, मारे गए दो आतंकवादी

कुलगाम में मुठभेड़, मारे गए दो आतंकवादी


श्रीनगर :: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिला में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया है।

पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से देर बुधवार को रेडवानी बाला में घेराबंदी तथा तलाश अभियान शुरू किया। इसी दौरान यह मुठभेड़ हुई। पुलिस ने कहा, "तलाश अभियान के दौरान वहां पिछे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों के जवानों ने गोलियां चलाई और मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं।"पुलिस के मुताबिक इलाके में सुरक्षा बलों का अभियान अभी जारी है।

उल्लेखनीय है कि पड़ोसी जिला पुलवामा में बुधवार को ही आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन का एक कमांडक मुठभेड़ में मारा गया था।

वार्ता
 

Recent News

Follow Us