वायुसेना के दुर्घटनाग्रस्त हेलीकाप्टर में सवार थे जनरल बिपिन रावत

रिपोर्टों में कहा गया है कि हेलीकाप्टर काटेरी पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ और सुलूर हवाईअड्डे से उड़ान भरते ही इसमें आग लग गयी। सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना स्थल से चार शव मिले हैं जो बुरी तरह से जले हुए हैं और उनकी पहचान नहीं की जा पा रही है। इस हादसे में गंभीर

रिपोर्टों में कहा गया है कि हेलीकाप्टर काटेरी पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ और सुलूर हवाईअड्डे से उड़ान भरते ही इसमें आग लग गयी। सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना स्थल से चार शव मिले हैं जो बुरी तरह से जले हुए हैं और उनकी पहचान नहीं की जा पा रही है।

इस हादसे में गंभीर रूप से घायल और झुलसी हालत में मिले तीन अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हेलीकाप्टर में सवार शेष सात लोगों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।
अपुष्ट रिर्पाेटों में कहा गया है कि प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत भी इस हेलीकाप्टर में सवार थे। उनके बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है। मौके पर राहत एवं बचान अभियान चलाया जा रहा है।

वार्ता

Also Read उड़ी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादी मार गिराए

Recent News

Follow Us