-(1).jpeg)
प्रो0 मणींद्र अग्रवाल का दावा, जल्द ओमिक्रॉन की गिरफ्त में होगा देश, रोज आयेंगे 1.5 लाख केस
प्रो0 मणींद्र अग्रवाल का दावा, जल्द ओमिक्रॉन की गिरफ्त में होगा देश, रोज आयेंगे 1.5 लाख केस
कानपुर। कोविड के आने वाले प्रभाव की विश्लेषण करने के गठित की गई टीम के के सदस्य व IIT कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल की एक भविष्यवाणी ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने दावा किया है कि जनवरी व फरवरी के दौरान देश ओमिक्रॉन वैरिएंट के चरम पर होगा और इस दौरान पूरे देश में 1.5 लाख केस रोज सामने आयेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले देश कोरोना की दो लहर झेल चुका है और दोनो ही लहर के दौरान प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल का डाटा विश्लेषण सही साबित हुआ था। प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने यह दावा दैनिक भास्कर को दिये एक इण्टरव्यू के दौरान किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि नाइट कर्फ्यू, भीड़ लगाने पर प्रतिबंधों से ही केस की संख्या में कमी आ जाएगी। साउथ अफ्रीका में कुछ महीनों पहले ही ओमिक्रॉन वैरिएंट आ चुका था, लेकिन इसका संक्रमण काफी धीरे-धीरे फैल रहा था। इसके पीछे वजह ये थी कि वहां के 80% से ज्यादा लोगों में नेचुरल इम्यूनिटी आ चुकी है।