बढ़ती ठंड के साथ बढ़ने लगे कोरोना वायरस के केस, इन देशों में बढ़ने लगे कोरोना मरीज

कोरोना वायरस:– कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप दुनिया देख चुकी है. इसी बीच बढ़ती ठंड के साथ ही कोरोना वायरस ने फिर से अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. चीन, रूसी, यूके, यूक्रेन, सिंगापुर इत्यादि देश में भी काफी ज्औयादा संख्रया में मरीज मिल रहे है. एक रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा ख़राब

कोरोना वायरस:– कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप दुनिया देख चुकी है. इसी बीच बढ़ती ठंड के साथ ही कोरोना वायरस ने फिर से अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. चीन, रूसी, यूके, यूक्रेन, सिंगापुर इत्यादि देश में भी काफी ज्औयादा संख्रया में मरीज मिल रहे है. एक रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा ख़राब इस्थाती ब्रिटेन का है. यहाँ कोरोना के केस बहुत तेजी से बढ़ रहा है. अन्मेंय यूरोपीय देशो में भी बढती ठंढ के साथ कोरोना केस बढ़ने लगा है.

यह चिंता भारत के लिए भी है क्योंकि भारत कोरोना वायरस की दूसरी लहर झेलने के बाद से आर्थिक दृष्टि से डगमगा गया है। वहीं रोजगार इत्यादि में भी काफी कटौती हो गई है और महंगाई दर भी बढ़ गई है इन सभी समस्याओं के साथ जूझ रहे भारत में अगर तीसरी लहर आती है तो काफी मुश्किल घड़ी आ जाएगा.

डब्ल्यूएचओ(WHO) के आपात कार्यक्रम के प्रमुख डॉक्टर माईक टयान ने बताया कि ‘दुनिया के कई देशों में सर्दी का मौसम शुरू हो गया है और इसके साथ ही यूरोप समेत अन्य देशों में कोरोना मरीजों की बढ़ती हुई संख्या चिंतित करने वाली है।’

Also Read वंदे भारत का कमाल, महज 3.5 घंटे में कानपुर से दिल्ली पहुॅचेगी ट्रेन

अभी हाल ही में भारत ने अपने 100 करोड़ वैक्सीनेशन डोज पूरा कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है लेकिन कोरोना वायरस की बढ़ती हुई संख्या से निजात पाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग तथा अन्य उपायों पर भी ध्यान देना होगा। दरअसल कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद से जब स्थिति सामान्य होने लगा तब धीरे-धीरे लोगों को आवागमन तथा अन्य चीजों में रियायत दी जाने लगी जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क इत्यादि का प्रयोग कम हो गया।

ठंडी के मौसम में बढ़ते हुए संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार को चाहिए कि फिर से कोरोना के नियमों में सख्ती बरतें. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क का प्रयोग फिर शुरू कराया जा सके।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय शनिवार 23 अक्टूबर को आंकड़ा प्रस्तुत किया जिसमें पिछले 24 घंटे में कोरोना की 16326 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 666 मरीजों की मौत हो गई है और अब भारत में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 3 करोड़ 41,59,562 पहुंच गई है. जबकि मरने वालों की संख्या 4,53,708 हो गई है।

यूरोपीय देशों की क्या है स्थिति

रूस में ताजा समाचार एजेंसी ने शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना की नई संख्या में 1064 की वृद्धि हुई. रूस के लिए महामारी की शुरुआत के बाद से यह एक नया रिकॉर्ड है. वहीं इसी तरह की हालात यूरोप के अन्य देशों में भी है यूरोप के अन्य देशों में कोरोना को लेकर के काफी सतर्कता बरती जाने लगी है. वहीं ब्रिटेन में स्थिति ज्यादा नाजुक बनी हुई है. जिन देशों में ठंडी का ज्यादा प्रकोप होता है उन देशों में वायरस फ़ैलाने की ज्यादा संभावना है।

डब्ल्यूएचओ(WHO) की चेतावनी

विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ के मुताबिक कोरोना केस कम होने के बाद कई देशों ने अपने यहां कोरोना नियमों में काफी ढील दे दिया था. और बढ़ती हुई ठंडी के साथ ही करोना फिर से अपना प्रकोप दिखाने लगा है. बढ़ते हुए पूर्णा को देखकर डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी है की उचित दूरी और मास्जक रूरी है और जहां तक हो सके सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी जरूरी है।

Recent News

Follow Us