अमेरिका में टैक्सास प्रांत आपदा प्रभावित घाेषित

अमेरिका में टैक्सास प्रांत आपदा प्रभावित घाेषित

वाशिंगटन- अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने सर्दियों के तूफान से प्रभावित टैक्सास को आपदा प्रांत घोषित किया है। व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के मुताबिक राष्ट्रपति ने टैक्सास को आपदा प्रभावित प्रांत घोषित करते हुए 11 फरवरी के बाद शुरू हुए सर्दियों के तूफान से पीड़ितों की मदद के लिए प्रांतीय और

वाशिंगटन- अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने सर्दियों के तूफान से प्रभावित टैक्सास को आपदा प्रांत घोषित किया है।

व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के मुताबिक राष्ट्रपति ने टैक्सास को आपदा प्रभावित प्रांत घोषित करते हुए 11 फरवरी के बाद शुरू हुए सर्दियों के तूफान से पीड़ितों की मदद के लिए प्रांतीय और स्थानीय वसूली के वास्ते केंद्रीय सहायता के आदेश दिये हैं।

बयान के मुताबिक प्रभावित इलाकाें के लिए केंद्रीय फंड के आवंटन का भी निर्णय लिया गया है।

Also Read चीन संचालित करेगा नेपाल के एयरपोर्ट, भारत की सुरक्षा को हो सकता है खतरा

इन्पुट- यूनीवार्ता

Recent News

Follow Us