
व्हाट्सऐप की नई शर्तों को न मानने वाले यूजर्स नहीं भेज पाएंगे मैसेज
मॉस्को- लोकप्रिय मैसेंजर ऐप व्हाट्सऐप ने अपनी नई शर्तों और नीतियों को स्वीकार करने के लिए 15 मई की समयसीमा तय की है और इसे न मानने वाले यूजर्स इस अवधि के बाद संदेशों का आदान-प्रदान नहीं कर पायेंगे। टैक्क्रंच ने फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्स्ऐप के ईमेल के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह
मॉस्को- लोकप्रिय मैसेंजर ऐप व्हाट्सऐप ने अपनी नई शर्तों और नीतियों को स्वीकार करने के लिए 15 मई की समयसीमा तय की है और इसे न मानने वाले यूजर्स इस अवधि के बाद संदेशों का आदान-प्रदान नहीं कर पायेंगे।
टैक्क्रंच ने फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्स्ऐप के ईमेल के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
व्हाट्सऐप ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि वह यूजर्स को अपनी गोपनीयता अपडेट की सावधानीपूर्वक समीक्षा करने और उन्हें नई शर्तों के अनुपालन के लिए पूछताछ की अनुमति देगा।
ये भी पढ़ें- WHATSAPP UPDATE : अब हमेशा के लिए म्यूट हो सकेगे अनचाहे मैसेज
ईमेल में कहा गया है कि यदि यूजर्स शर्तों को स्वीकार नहीं करते हैं तो वे कॉल और सूचनाएं प्राप्त कर सकेंगे, लेकिन संदेश प्राप्त करने अथवा भेजने के पात्र नहीं होंगे।
व्हाट्सऐप ने हाल ही में एक नई नीति एवं शर्तो की घोषणा की है जिसके तहत वह मूल कंपनी फेसबुक के साथ डाटा की साझेदारी कर सकती है।
इन्पुट- यूनीवार्ता
Recent News
Related Posts
